बाबा भोलेनाथ के विवाह के बाद प्रथम जलाभिषेक के लिए आज मधेपुरा जिले के सिंहेश्वर
में बाबा के मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ी ।
जलाभिषेक के लिए अहले सुबह
से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू था और भीड़ को देख कर ही प्रशासन के हाथ-पाँव
फूलते दिखे । भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधक ने रात दो बजे से ही बाबा मंदिर के गर्भगृह
का पट खोल दिया था । प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त नहीं रहने के कारण श्रद्धालुओं को
भारी परेशानी का सामना करना पड़ा । मंदिर
में भी साफ-सफाई की व्यवस्था चरमरा सी गई । मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के द्वारा
भोजन कर यत्र-तत्र जूठा फेकने के कारण श्रद्धालुओं को चलने में भी काफी परेशानी हो
रही थी ।
मेले में भी उमड़ी भारी भीड़: सिंहेश्वर मेले में भी उम्मीद से ज्यादा लोगों के पहुँचने से जहाँ मेले के दुकानदार बहुत खुश नजर आ रहे थे, वहीँ प्रशासन इस को संभालने के लिए जद्दोजहद करती दिख रही थी ।
56 हाथ के काँवर का दो जत्था पहुंचा बाबा के जलाभिषेक के लिए: मधेपुरा के सुखासन
चकला और तुनियाही सुखासन के काँवर संघ के 1000 लोगों का
जत्था जब बाबा सिंहेश्वर के दरबार में पहुंच तो उसके आकर्षक रूप ने माहौल को और भक्तिमय
बना दिया । काँवरियों ने बताया कि हम लोग 11 फरवरी को महादेवपुर
घाट से जल उठाये और पांचवें दिन बाबा के दरबार में पहुंचे हैं ।
शिव-पार्वती विवाह के बाद सिंहेश्वर में प्रथम जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 15, 2018
Rating:

