

महाशिवरात्रि के अवसर पर आज जहाँ मधेपुरा
जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखि गई वहीँ बाबा भोले
की नगरी सिंहेश्वर में आज शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वालों की भीड़ रिकॉर्ड कायम कर
रही थी.
सिंहेश्वर में जहाँ आज बाबा की बारात
निकाली गई वहीँ मधेपुरा जिला मुख्यालय में भी बाबा की बारात बेहद आकर्षक और भव्य
थी. जिला मुख्यालय के पलकेश्वर नाथ मंदिर, बड़ी महावीर मंदिर समेत सभी शिव मंदिरों
की सजावट देखते ही बनती थी. भव्य बारात में विभिन्न वेशभूषा में भूत-प्रेत-पिशाच
से लेकर साधू-संत आदि बने हुए लोगों को आकर्षित कर रहे थे. बाबा की बारात हो और
बाराती जम कर नृत्य न करे, ऐसा तो हो ही नहीं सकता था.
मधेपुरा शहर में निकली धूमधाम से बाबा भोले की बारात, जम कर झूमे भक्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 14, 2018
Rating:
