
नाचते गाते
श्रद्धालुओं का हुजूम का दृश्य देखते ही बनता था । मधेपुरा जिले के प्रसिद्ध बाबा
की नगरी सिंहेश्वर में बाबा भोलेनाथ के बारात में रंग बिरंगे बाराती दिखाई दे रहे
थे । बारात के आगे-आगे घुड़सवार का एक दल चल रहा था और उसके पीछे रंग बिरंगे वेशभूषा
में बाराती नाच रहे थे । भूत-प्रेतों की टोली अदभुत छटा बिखेर रही थी । युवकों के
झुंड को शराब बंदी के बाद पहली बार इस तरह जम कर नाचते देखा गया ।
रथ पर बाबा के
साथ बीडीओ अजीत कुमार, समिति सदस्य सरोज सिंह, कन्हैया ठाकुर, नुनु ठाकुर, बेचन ठाकुर सवार थे । बारातियों के स्वागत के लिए पूरे बाजार में लोग घरों के आगे दीप जलाकर
कर मानो दीपावली मना रहे हो । बारात के समय सिंहेश्वर वासी कतार में खड़े होकर धूप-दीप,
अगरबत्ती आदि लेकर खड़े थे । समूचे बाजार में जगह-जगह बारातियों का स्वागत चाय,
पान, पानी और शर्बत से किया गया ।
शर्मा चौक पर
दिलीप खंडेलवाल, घनश्याम शर्मा, शंकर अग्रवाल, पिंटू
अग्रवाल ने मारवाड़ी संघ की तरफ से बादाम मिश्रित दूध लोगों को पिलाया । जब बारात गौड़ीपुर
के गौड़ी मंदिर पहुंची तो वहाँ बारातियों का स्वागत आम बारातियों की तरह ही किया गया
। सबको आदर के साथ बाबा भोलेनाथ का प्रसाद मिश्रित शर्बत पिलाया गया । वहाँ सिंहेश्वर
मंदिर न्यास समिति के सदस्य के परिवार की महिलाओं ने विधि विधान से बाबा भोलेनाथ
के वैवाहिक कार्यक्रम को संपन्न किया ।
‘मोर भंगिया के...’: रंगबिरंगे बारातियों के साथ धूमधाम से निकली बाबा भोलेनाथ की बारात
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 14, 2018
Rating:
