मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर प्रखंड क्षेत्र में सीमेंट से लदी ट्रैक्टर की ठोकर से एक कार में सवार तीन
लोग घायल हो गए, जिनका ईलाज सीएचसी सिंहेश्वर में किया जा रहा है ।
जानकारी के
अनुसार सुपौल जिला के सुपौल वार्ड नंबर 1 निवासी अरूण भगत के अपनी पत्नी
के साथ मधेपुरा जाने के दौरान सिंहेश्वर प्रखंड के रूपौली पंचायत स्थित पावर ग्रिड
के पास सीमेंट से लदी अनियंत्रित ट्रैक्टर के ठोकर से उनकी आल्टो कार क्षतिग्रस्त
हो गई । टक्कर में कार सवार अरूण कुमार भगत और निर्मला देवी तथा चालक मनीष कुमार
घायल हो गए । जिनका ईलाज सीएचसी सिंहेश्वर में किया गया । वहीँ सिंहेश्वर पुलिस ने
घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर और कार को जप्त कर लिया ।
कार और ट्रैक्टर की ठोकर में कार में सवार तीन घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 02, 2018
Rating:
