मधेपुरा के
बिहारीगंज में सचिन तेंदुलकर टी 20 क्रिकेट मैच का पहला लीग मैच खेला गया। मैच आलमनगर बनाम
ग्वालपाड़ा क्रिकेट टीम के बीच खेला गया।
मैच का उद्घाटन नवीन
मेहता जदयू के प्रदेश महासचिव ने फीता काटकर किया। टास जीतकर पहले खेलते हुए
ग्वालपाड़ा की टीम अपने निर्धारित ओवर में आठ विकेट खोकर 159
रन का स्कोर खड़ा किया। सर्वाधिक 60
रन विक्की ने बनाया। जबाव में खेलने उतरी आलमनगर की टीम 13
ओवर में 92
रन पर अपने सारे खिलाड़ी खो दिए। इस प्रकार ग्वालपाड़ा की टीम
67
रन से जीत दर्ज किया।
मैन ऑफ द मैच का
खिताब कार्तिक को मिला। जो 28 रन देकर 3 विकेट लिया। जिससे जीत संभव हुआ। उद्घाटन मैच के मौके पर
जदयू अतिपिछड़ा के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार साह, युवा जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार उर्फ गुलटेन
के अलावे प्रेमशंकर, प्रभाषचन्द्र भाष्कर समेत अन्य उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मधेपुरा: सचिन तेंदुलकर टी 20 क्रिकेट मैच का पहला लीग मैच रहा रोमांचक
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 15, 2018
Rating:
