मधेपुरा जिले के
सिंहेश्वर प्रखंड के अंतर्गत बैहरी पंचायत में वार्ड
नंबर 9
और 11 में गली-नाली योजना के अंतर्गत बन रहे
नाले की गुणवत्ता पर
पंचायत समिति सदस्य और ग्रामीणों ने सवाल उठाया है ।
ग्रामीणों ने कहा कि नाली खोदने के बाद मात्र
एक से डेढ़ इंच ढलाई किया । लोगों ने कहा उस ढलाई के नीचे सोलिंग भी नहीं है. आरोप लगाते कहा गया कि मिट्टी
पर ही ढलाई कहाँ तक
उचित है ?
मटेरियल के गुणवत्ता पर भी लोगों ने सवाल उठाया और कहा कि मिट्टी वाले बालू से ढलाई हो गया. कम से कम लोकल बालू से
भी करता तो अच्छा रहता ।
जबकि स्थल
पर काम करवा रहे वार्ड सदस्य ने कहा कि
हमको जेई साहब जैसा कहे हैं, वैसा कर दिये हैं । वही
इस बावत पंसस नीलू देवी
ने बीडीओ को आवेदन देकर कहा कि
लोकल बालू में कम सीमेंट मिलाकर घटिया सामग्री से
निर्माण हो रहा है, जांच
कर कारवाई की जाय । इस बावत बीडीओ अजीत कुमार ने जांच कर उचित कार्रवाई करने की
बात कही ।
गली-नाली योजना के अंतर्गत हो रहा घटिया नाले का निर्माण! जांच की मांग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 15, 2018
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 15, 2018
Rating:

