मधेपुरा जिला के अंतर्गत मुरलीगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ
बौआ के द्वारा रविवार को नपं के सभी वार्डों में विकलांग और विधवा के बीच कंबल,
चूरा शक्कर आदि का वितरण किया गया है।
इस दौरान लगभग सभी वार्डों के पार्षद और समाजसेवी लोग भी मौजूद थे। गरीब,
निसहाय,
विकलांग और विधवा के बीच कंबल,
चूरा शक्कर वितरण कार्यक्रम में सभी का सहयोग सराहनीय रहा।
मौके पर मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कोई सरकारी
योजनाओं का लाभ सबसे पहले जरूरतमंद लोगों को मिले। इस दिशा में कार्य भी किया जा
रहा है। वहीं राजद जिला अध्यक्ष देवकिशोर यादव ने इस कार्यक्रम को सराहनीय बताया।
कंबल,
चूरा शक्कर वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी
विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया का अहम योगदान रहा। मौके पर उपमुख्य पार्षद
जगदीश प्रसाद साह, पार्षद रामजी प्रसाद साहा, मनोज कुमार यादव, सुजीत कुमार शास्त्री, डिम्पल पासवान, सुशील यादव, मो कौशल, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
सराहनीय: मुरलीगंज नगर पंचायत के चेयरमैन ने असहायों में बांटे कंबल, चूरा-शक्कर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 14, 2018
Rating:
