शनिवार कॊ शहर में जीविका द्वारा दहेज प्रथा एवम बाल विवाह जागरूकता रैली का
आयोजन किया गया। इस आयोजन का सुभारम्भ जीविका के डी पी एम अजय कुमार सिंह जी एवं
सदर एस डी ओ के द्वारा हरी झंडी दिखाकर
किया गया।
इसके साथ ही जीविका द्वारा दहेज
प्रथा एवं बाल विवाह विरोधी जागरूकता रथ को प्रचार प्रसार के लिए विदा किया
गया। यह कारवां एस डी ओ कार्यालय से होते
हुए कॉलेज चौक पश्चिमी बायपास होकर जीविका जिला कार्यालय तक चला ।
इस अवसर पर बाल विवाह और दहेज दानव का पुतला दहन भी किया गया । इस अभियान में
जिले के सभी अधिकारियों के साथ साथ सैकड़ो जीविका से जुड़ी दीदियां एवम जीविका के
कर्मचारियों ने भाग लिया।
मौके पर जीविका डीपीएम अजय कुमार सिंह, विवेक कुमार, सौरभ कुमार, अनोज पोद्दार, शाहनवाज आलम, दीपक कुमार, गुंजन कुमार, सुफल झा, मनीष कुमार मुन्ना, सुजीत गुप्ता, रजनीश कुमार, रूपेश कुमार, संतोष कुमार, अमित कुमार, इन्द्रनारायण कुमार, सौरभ कुमार शामिल हुए।
मानव श्रृंखला कॊ ले जीविका द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2018
Rating: