बसंत पंचमी के अवसर पर सन् 1978 से लगातार हर वर्ष कृषि विभाग के द्वारा लगाये
जा रहे प्रखंड के कुरसंडी पंचायत अन्तर्गत मध्य विद्यालय बलिया के मैदान में कृषि
यांत्रिकरण सह उपादान मेला का शुभारंभ इस वर्ष 24 जनवरी को हो रहा है।
मेला की तैयारी का जायजा लेने कृषि विभाग के अधिकारी बलिया पहुंचे और स्थानीय
पदाधिकारीयों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । जिला कृषि पदाधिकारी यदुनंदन प्रसाद
और आत्मा परियोजना निदेशक राजन बालन ने बताया कि 24 एवं 25
जनवरी को पुरैनी प्रखंड के बलिया में आयोजित कृषि मेला में कृषि संयंत्र,
उपादान, खाद बीज, कीटनाशक दवाई, नर्सरी, ट्रेक्टर, आदि का स्टाल लगाकर हाथों-हाथ बिक्री की जाएगी एवं कृषि
उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी जिसमे पुरैनी प्रखंड सहित आसपास के किसानो
द्वारा उपजाए गए उन्नत किस्म के फल-फूल , सब्जी, फसलो आदि को सूचीबद्ध कर बेहतर उत्पादन करने वाले किसानों
के बीच 25 जनवरी को पारितोषिक वितरण की जाएगी ।
मेला का शुभारंभ जहां स्थानीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव उद्घाटन करके
करेंगे वही इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव
उपस्थित रहेंगे ।जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह करेंगे ।
दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला 24 से, सांसद करेंगे उद्घाटन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2018
Rating:
