

इस अवसर पर न सिर्फ
विभिन्न नृत्य व नाटिकाओ का मंचन किया गया बल्कि बाल विवाह और दहेज प्रथा के
विरुद्ध एकजुटता का संकल्प भी लिया गया ।
निदेशक शम्भू आर्या की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन पत्रकार
प्रदीप कुमार झा, पृथ्वीराज यदुवंशी, मुरारी सिंह, गरिमा उर्वीशा और कमांडो मनोज कुमार द्वारा संयुक्त रुप से किया गया ।
इस अवसर पर एकेडमी के बच्चों ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम पेश किये ।
खुशी, रिया, नंदिनी, अनोखी, सोनम, पल्लवी की प्रस्तुति खूब सराही गयी जबकि दीक्षा म्यूज़िक
एंड क्लासेस के अमरजीत आर्य और हेपी सिंह ने खूब तालियां बटोरी । आशिष, अभिषेक, कृष्णा, बाबुल, प्रिंस, आतिफ, रूपेश, इमरान शुभम, सिन्टु और भीम के किरदार कॊ भी सराहना मिली ।
प्राचार्य सुषमा कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि आज के संदर्भ में
बेटी बचाओ ,बेटी
पढाओ एक नारा नही होकर सच्चाई हो गयी है । लेकिन अभी भी ग्रामीण गरीबों के बीच
जाकर जागरूकता का काम होना शेष है । इसी संदर्भ में राज्य सरकार का बाल विवाह और
दहेज प्रथा के विरोध में आयोजित मानव श्रंखला के जरिये एकजुटता दिखाना भी आवश्यक
है । मंच संचालन उभरती हुई एंकर समीक्षा यदुवंशी ने बखूबी किया ।
इस अवसर पर डीपीआरओ महेश पासवान, प्रो अशोक पोद्दार, बैद्यनाथ रजक, बैद्यनाथ पोद्दार, इन्द्रदेव रजक, शिक्षिका सपना कुमारी, अंजलि कुमारी, मनीष यादव, काजल कुमारी आदि भी उपस्थित थे ।
(नि. सं.)
‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान पर आधारित रहा स्कूल का वार्षिक कार्यक्रम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 20, 2018
Rating:
