मधेपुरा जिले और
सदर प्रखंड के पी एच सी मुरहो का औचक निरीक्षण मधेपुरा के सिविल सर्जन ने किया, जिसमें दो चिकित्सक और दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इन कर्मचारियों के अनुपस्थित दिनों का
वेतन अवरूद्ध कर दिया गया है ।
मधेपुरा के सिविल सर्जन डॉ. गदाधर पाण्डेय ने पीएचसी मुरहो के औचक निरीक्षण के दौरान
पीएचसी प्रभारी डॉ. एल. के. लक्ष्मण,
डॉ. अशोक कुमार यादव के
अलावे स्वास्थ्य कर्मी गोपी रमण दास और
लिपिक शशि
कुमार अनुपस्थित पाए गए । हैरानी की बात यह थी कि
प्रभारी चिकित्सक डॉ. एल. के. लक्ष्मण बिना सूचना के 13 से 16
दिसंबर,
डॉ. अशोक कुमार यादव 15 और 16
दिसंबर को बिना सूचना के ही गायब पाए गए, जबकि स्वास्थ्यकर्मी
लिपिक शशि कुमार
पिछले 11
से 16 दिसम्बर तक और गोपी रमण दास 16
दिसम्बर को बिना
उच्चाधिकारी को सूचना दिए ही गायब पाए गए ।
प्रभारी
चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों की अनुपस्थिति को कार्य में लापरवाही और कर्तव्यहीनता का घोतक बताते हुए सिविल सर्जन डॉ.
गदाधर पाण्डेय ने
अनुपस्थित डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी से स्पष्टीकरण मांगते हुए
अनुपस्थित दिन का वेतन अवरुद्ध किया है ।
मुरहो पीएचसी का औचक निरीक्षण: दो डॉक्टर और दो स्वास्थ्यकर्मी मिले गायब
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 18, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 18, 2017
Rating:

