मधेपुरा में वाम दलों ने निकाला प्रतिरोध मार्च, किया सड़क जाम

मधेपुरा जिले में बिगड़ती विधि व्यवस्था और देश भर में साम्प्रदायिक तनाव और दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटना के विरोध में वाम दलों ने जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर प्रतिरोध मार्च निकाल कर समाहरणालय के समक्ष रोड जाम कर प्रदर्शन किया ।

प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे भाकपा नेता प्रमोद प्रभाकर ने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में अपराध कॊ अंजाम दिया जा रहा है । माकपा नेता गणेश मानव एवम मनोरँजन सिंह ने कहा कि देश भर में अकलियत और दलित अपने कॊ असुरक्षित महसूस कर रहे हैं । 

भाकपा माले नेता रामचंद्र दास ने कहा कि सुनियोजित साजिश के तहत साम्प्रदायिक तनाव कॊ पैदा किया जा रहा है । भाकपा नेता विद्याधर मुखिया और निखिल कुमार झा ने कहा कि देश आज गम्भीर संकट की दौर से गुजर रहा है ।

इस अवसर पर दिलीप पटेल, पन्ना लाल यादव, रंजीत मानव, सीताराम रजक, वीरेंद्र ना सिंह, मोहन सिंह, चँद्रदेव मंडल, वीरेंद्र मेहता, शम्भू क्रांति, प्रमोद कुमार, ललन मंडल सहित अन्य कामरेड उपस्थित थे ।
मधेपुरा में वाम दलों ने निकाला प्रतिरोध मार्च, किया सड़क जाम मधेपुरा में वाम दलों ने निकाला प्रतिरोध मार्च, किया सड़क जाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 20, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.