मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बभनी पंचायत में मुख्यमंत्री के
संभावित दौरे को लेकर जिला पदाधिकारी सहित जिला के आला अधिकारियों ने शनिवार को पारस
मणि हाईस्कूल मैदान के फील्ड का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी व एसपी ने हेलीपैड व मंच बनाने को लेकर स्थल निरीक्षण किए जिला
पदाधिकारी ने बताया कि यह मैदान सबसे उपयुक्त मैदान होगा. बताया गया कि 4-5-6
जनवरी को मुख्यमंत्री का संभावित दौरा है, वैसे अभी तक तिथि
निर्धारित नहीं हुई है.
मौके पर जिला पदाधिकारी मो. सोहैल, एसपी विकास कुमार, उप विकास आयुक्त मुकेश
कुमार, डीपीआरओ कयूम अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी, अंचल अधिकारी ध्रुव
कुमार, मनरेगा पीओ संजीव कुमार, थाना अध्यक्ष राजेश कुमार टू, बभनी पंचायत के
मुखिया मानिक कुमार सिंह सरपंच राजा झा आदि मौजूद थे.
मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर डीएम-एसपी पहुंचे गम्हरिया, किया निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 09, 2017
Rating: