नेपाल चुनाव को लेकर बाॅर्डर सील की प्रक्रिया जारी, निकला संयुक्त फ्लैग मार्च

सुपौल। नेपाल मे आगामी 7 दिसंबर को होने वाले चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल की खुली सीमा पर चौकसी बाधा दी गई है। सुपौल के भीमनगर सीमा 72 घंटे पूर्व ही सील कर दिया जायेगा। 

इसी के मद्देनजर सोमवार को नेपाल आर्म्ड फोर्स के जवान, एसएसबी एवं बिहार पुलिस के द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया ताकि भारत के तरफ से कोई असामाजिक तत्व नेपाल जाकर चुनाव मे खलल न पैदा कर दे।

जवानों द्वारा निकाली गई संयुक्त फ्लैग मार्च भीमनगर बी कंपनी के बाॅर्डर आउट पोस्ट से निकल कर इंडो-नेपाल के नो मैंस लैंड सहित सीमावर्ती इलाके के विभिन्न जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान एसएसबी कमांडेंट राम अवतार भलोटिया, वीरपुर एसडीपीओ सुधीर कुमार एवं नेपाल आम्र्स फौर्स के निरीक्षक गोकर्ण भट्टराई जवानों के साथ डटे रहे।

गौरतलब है कि नेपाल चुनाव के पहले चरण में 32 जिलों में 26 नवंबर को मतदान संपन्न हो चुका है। वहीं, शेष 45 जिलों में सात दिसंबर  को वोट डाले जाएंगे। नेपाल के नए संविधान के अनुसार 21 जनवरी 2018 तक स्थानीय प्रांतीय व संसदीय चुनाव कराए जाने हैं। 

नेपाल के किसी भी दल के नेता अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार से चुनाव में किसी प्रकार की मदद हासिल न करें या चुनाव के दौरान सीमा क्षेत्र पर विधि व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए विशेष सतर्कता रखने का निर्णय लिया गया है।

इस बाबत अघिकारियों ने बताया कि नेपाल चुनाव को लेकर पूर्व की बैठक में जो भी दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है उसे हर हाल मे लागू किया जायेगा। ताकि नेपाल चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।
नेपाल चुनाव को लेकर बाॅर्डर सील की प्रक्रिया जारी, निकला संयुक्त फ्लैग मार्च नेपाल चुनाव को लेकर बाॅर्डर सील की प्रक्रिया जारी, निकला संयुक्त फ्लैग मार्च Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 04, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.