राज
मैनेजमेंट के द्वारा तृतीय अंतर विद्यालय हिन्दी शब्द स्पर्द्धा की प्रारंभिक
परीक्षा आज मधेपुरा में आयोजित
की गई ।
आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन हेतु दो
केंद्र- वेदव्यास महाविद्यालय, मधेपुरा एवं बी.
एल. उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुरलीगंज (मधेपुरा) बनाया
गया था । इस परीक्षा का मुख्य उद्देश्य छात्रों को हिन्दी शब्द के प्रति जागरूक
करना है, जिससे वे हिंदी शब्दों को शुद्ध-शुद्ध लिखना एवं
उच्चारण करना जान सके, इसलिए चार प्रारूपों में प्रश्न
दिया गया था - सही शब्दों को चुने, शब्दों को सही करें,
सही अक्षर का प्रयोग कर शब्द बनाएँ एवं श्रुतिलेख ।
इस
प्रतियोगिता में डिग्रेशिया इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा,
हॉली क्रॉस स्कूल, मधेपुरा, किरण पब्लिक स्कूल, मधेपुरा, मधेपुरा पब्लिक स्कूल, मधेपुरा, तुलसी पब्लिक स्कूल, मधेपुरा, सार्क इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा, ब्राइट एंजेल्स स्कूल, मधेपुरा, के. एन. एम. इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा,
यू. के. इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा, दार्जीलिंग
पब्लिक स्कूल मधेपुरा, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल
सिंहेश्वर, ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल मधेपुरा, कैम्ब्रिज रेसिडेंशियल स्कूल मधेपुरा, यू.एस.ए.
इंटरनेशनल स्कूल, मधेपुरा, डिज्नी
किड्स स्कूल मधेपुरा, ज्ञानदीप निकेतन, ज्ञान विहार यूनिवर्सल, मधेपुरा,
पी. बी. वर्ल्ड स्कूल मधेपुरा, चिल्ड्रेन
फ्यूचर एकेडमी मुरलीगंज, वीणा देवी पब्लिक स्कूल, मुरलीगंज, वरदान विद्याश्रम मुरलीगंज, मुरलीगंज पब्लिक स्कूल मुरलीगंज, शिवनंदन
प्रसाद मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा, केशव कन्या
उच्च विद्यालय मधेपुरा, सुरेंद्र मध्य विद्यालय, मधेपुरा, जगजीवन आश्रम मधेपुरा, रासबिहारी उच्च माध्यमिक विद्यालय मधेपुरा एवं परफेक्ट च्वॉइस कोचिंग
सेंटर के वर्ग 01 से 10 तक के
लगभग 500 छात्र छात्राओं ने भाग लिया था,
जिसे वर्गानुसार छः कोटियों किडोज-1(वर्ग-1),
किडोज-2 (वर्ग-2), सब-जूनियर (03 एवं 04), जूनियर (वर्ग-05 एवं 06), सीनियर (वर्ग- 07 एवं 08) एवं सुपर सीनियर (09-10) में बॉटा गया था । इस
परीक्षा में चयनित होने वाले छात्र- छात्राएँ 07 जनवरी को
होने वाले मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे ।
इस
प्रतियोगिता के सफल आयोजन में अमित कुमार अंशु, विजय
कुमार, आतिफ, रवि कुमार, कार्तिक कुमार, सुमित, इमरान, मनीष, रजाउल,
शिल्पा, माही, झुमा,
बबली, शिप्पू , बीरेन्द्र, लल्टू एवं तबस्सुम का सहयोग रहा ।
मधेपुरा में हिन्दी शब्द स्पर्द्धा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 24, 2017
Rating:
