BNMU: डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव ने ग्रहण किया 19वें कुलसचिव का पदभार

स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव ने गुरुवार को बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के 19वें कुलसचिव का पदभार ग्रहण किया। 


वे 30 नवंबर को पूर्व कुलसचिव डॉ. कुमारेश प्रसाद सिंह की सेवानिवृत्त के बाद से प्रभारी कुलसचिव के रूप में कार्य कर रहे थे। 

एक नजर डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव के प्रोफाइल पर: डॉ. श्रीवास्तव ने वर्ष 1996 में विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसाओं के आलोक में पूर्णियां काॅलेज, पूर्णियां से अपनी सेवा की शुरुआत की। वे वर्ष 2003 में स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग में  लाये गये। पुनः वर्ष 2007 से लगातार विभिन्न प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। विशेषकर उप कुलसचिव (अकादमी), शिकायत निवारण कोषांग के सचिव और विभिन्न समितियों के संयोजक एवं सदस्य के रूप में उनके कार्य काफी सराहनीय रहे हैं। ये कुलाधिपति कार्यालय से बनी विश्वविद्यालय कम्प्यूटराइजेशन कमिटी एवं आडियो विजुअल क्लास के कोआॅर्डिनेटर रहे हैं। इनके कार्यों के लिए इन्हें राजभवन, पटना से भी दो बार पुरस्कृत किया जा चुका है। इनकी तीन किताबें प्रकाशित हैं और इन्होंने कई सेमिनार एवं सम्मेलनों में भाग लिया है।

डॉ. श्रीवास्तव के पदभार ग्रहण के अवसर पर कुलपति डॉ. अवध किशोर राय और प्रतिकुलपति डॉ. फारूक अली ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया। इस अवसर पर वित्त परामर्शी सी. आर. डिगवाल, परिसंपदा पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर, वित्त पदाधिकारी डॉ. हरिकेश नारायण सिंह, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, कुलसचिव के निजी सहायक राजीव कुमार, सामान्य शाखा के प्रशाखा पदाधिकारी हेमंत कुमार, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे।
BNMU: डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव ने ग्रहण किया 19वें कुलसचिव का पदभार BNMU: डॉ. नरेन्द्र श्रीवास्तव ने ग्रहण किया 19वें कुलसचिव का पदभार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 21, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.