


आज के उदघाटन मैच के लिए निर्णायक के भूमिका में पूर्व खिलाड़ी अरविन्द स्टार
और संजीव कुमार उर्फ़ बंटू थे । टॉस एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब सिंहेश्वर के कप्तान
सुनील ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए E.S.C.C
ने निर्धारित 30 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 229 रन बनाये
जिसमें कप्तान सुनील ने 82 रन और मुकेश ने धमाकेदार ने 89 रन नाबाद बनाया। 230
रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जयप्रकाश क्रिकेट क्लब की टीम ने 28.4 ओवर में
सभी विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी, जिसमे अलोक 13, प्रशांत 9, अजय 27, गोपी उर्फ़ वीडियो 20 और भवेश 22 रन का योगदान दिया.
जयप्रकाश क्लब के लिए और इस लीग के प्रथम मुकाबले को E.S.C.C
सिंहेश्वर ने 53 रन से जीत लिया।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव
श्री संजय कुमार सिंह "रोहन", जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता लीग आयोजन समिति
के अध्यक्ष अमित कुमार "मोनी", संरक्षक अमरनाथ पोद्दार साथ ही पूर्व खिलाड़ी अशोक गावस्कर,रक्षित सिंह, राजेश यादव "मुखिया" गुलजार कुमार,सोनू ,रोशन एवं अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे। स्कोरिंग का कार्य बिट्टू
ने किया। आयोजन समिति की ओर से आगामी मैच की जानकारी दी गई. कल का मुकाबला अजहर
इलेवन बनाम G.C.C ग्वालपाड़ा
के बीच खेला जाएगा। 5 से 28 दिसम्बर तक होने वाले इस लीग में कुल 9 टीमे हिस्सा ले
रही है।
मधेपुरा जिला क्रिकेट लीग 2017 शुरू: 9 टीमें ले रही है हिस्सा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 05, 2017
Rating:
