मंडल विश्वविद्यालय के निजी बी. एड. कालेजों में खुला नामांकन का द्वार

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लिखित प्रवेश परीक्षा और आरक्षण के आधार बी एड में नामांकन के लिये  अब तक तीन सूची जारी कर योग्य या सफल आवेदकों की सूची जारी कर चुकी है । लेकिन निजी बी एड में कई सूची बद्ध सफल छात्रों ने नामांकन नही लिया ।

लिहाजा इन निजी.बी एड कालेज के संचालकों ने विवि कॊ स्थिति से अवगत कराया था ।

लिहाजा अब प्रति कुलपति डॉ फारूक अली ने रिक्त सीटों से दोगुनी सफल छात्रों की गणना कर सभी श्रेणी के लिये कट ऑफ मार्क जारी करते हुए कहा है कि 21 जनवरी की शाम पाँच बजे तक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निजी बी एड कालेज में नामांकन लिया जा सकता है ।

    जारी पत्र के अनुसार अनारक्षित कोटि के 50 अंक पाने वाले ,बी सी कोटि के 49 अंक पाने वाले ,इ बी सी कोटि के 46 अंक पाने वाले ,एस सी कोटि के 30 अंक पाने वाले ,बी सी एफ़ कोटि के 45 अंक पाने वाले और एस टी कोटि के 47 अंक पाने वाले छात्र निजी बी एड कालेज में जाकर नामांकन ले सकते हैं ।निजी कालेजों कॊ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सरकार या विवि द्वारा निर्धारित शुल्क पर नामांकन लेना है । आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहारी छात्रों के लिये है । नामांकन 21जनवरी के पाँच बजे तक लेकर तत्काल ही पंजीयन पत्र भी भराकर लेना है और 22 दिसम्बर तक नामांकन और पंजीयन वि.वि. कॊ उपलब्ध कराना है ।

तो फौरन उठिये और अपनी पसंदीदा निजी बी एड कालेज जाकर नामांकन और पंजीयन करा लें क्योंकि पहले आओ पहले पाओ के कारण विलम्ब होने से आने वाले कॊ फ़िर मौका नही मिलेगा ।
मंडल विश्वविद्यालय के निजी बी. एड. कालेजों में खुला नामांकन का द्वार मंडल विश्वविद्यालय के निजी बी. एड. कालेजों में खुला नामांकन का द्वार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 14, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.