मधेपुरा जिले के मुरलीगंज के पी महाविद्यालय महाविद्यालय मे आज से एमआईटी
रामबाग पूर्णिया एवं किशनगंज कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के बी टेक फोर्थ
सेमेस्टर ओल्ड कोर्स की विश्वविद्यालय
परीक्षा के पी महाविद्यालय में में शांतिपूर्ण तरीके से कदाचारमुक्त माहौल में
प्रारंभ हुई ।
यह परीक्षा 02 /01/2018 तक संचालित की जाएगी । परीक्षा दिन के 12:00 बजे से 3:00 बजे तक का
समय निर्धारित समयानुसार परीक्षा प्रारंभ हुई। आज पावर इलेक्ट्रॉनिक्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग सॉफ्टवेयर,
मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस, स्ट्रक्चर
एनालिसिस विषयों की परीक्षा चल रही थी।
के पी महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डा. जनार्दन प्रसाद यादव ने बताया कि
आज इस परीक्षा में 400 छात्र छात्राएं
सम्मिलित हुए और चार छात्र अनुपस्थित थे। इंजीनियरिंग कोर्स 2016 फाइनल ईयर की छात्र-छात्राएं
सम्मिलित हुए । परीक्षा कदाचारमुक्त माहौल
में संपन्न करवाई जा रही थी. विश्वविद्यालय की ओर से प्रतिनियुक्त पर्वेक्षक
प्रोफेसर डी एंन राम सभी कमरों में घूम-घूमकर कदाचार मुक्त परीक्षा का निरीक्षण
परीक्षा संचालन के दौरान कर रहे थे. उनके साथ महाविद्यालय के प्राचार्य सह
केंद्राधीक्षक डॉक्टर महेंद्र खिरहरी भी मौजूद थे.
केंद्राधीक्षक डॉ महेंद्र खिरहरी ने बताया कि परीक्षा बिल्कुल है कदाचारमुक्त
माहौल में ली जा रही है. हमने सभी
वीक्षण कार्य कर रहे वीक्षकों को
सख्त दिशा निर्देश दे रखा है कि किसी भी सूरत में कदाचार मुक्त माहौल में परीक्षा
संपन्न करवाई जाए.
आज वीक्षण कार्य में डॉ संजय कुमार, अली अहमद मंसूरी, डॉ दीपक
कुमार, डॉ सुशांत कुमार सिंह, डॉक्टर कपिलदेव यादव, राजेश कुमार, शैल कुमारी,
धनश्याम यादव, प्रोफेसर महेंद्र मंडल आदि उपस्थित थे.
बी टेक 4th सेमेस्टर की परीक्षा मुरलीगंज के केपी महाविद्यालय में प्रारंभ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 17, 2017
Rating:
