मधेपुरा जिले के कुछ गाँवों में महुआ
शराब बनाकर चोरी छिपे बेचने का धँधा आज भी जारी है । गत रात भी उत्पाद विभाग की
टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घात लगाकर एक व्यवसायी कॊ तीन लीटर महुआ शराब के
साथ गिरफ्तार किया ।
उत्पाद अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बिहारीगंज
बाजार में अपनी दूकान कर रहे व्यवसायी राज़ कुमार मुखिया की दूकान की तलाशी ली गयी
तो मिट्टी के तले दबाकर रखी तीन लीटर महुआ शराब बरामद की गयी । उसे गिरफ्तार कर जेल
भेज दिया गया है ।
ज्ञातव्य है कि महुआ शराब यहाँ सँथाल आदिवासी गाँवों में अभी भी बना कर बेचा
जा रहा है ।
मिट्टी के तले दबाकर रखा था शराब: बिहारीगंज का शराब व्यवसायी गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 17, 2017
Rating:
