सुपौल । रतनपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोसी पूर्वी तटबंध के स्पर संख्या 12.87 किलोमीटर के पास
रविवार को एक अज्ञात लाश मिली। लाश मिलने से पूरे
क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
स्थानीय लोगों के द्वारा इस लाश की सूचना रतनपुरा थानाध्यक्ष को दी गई।
सूचना पाते ही रतनपुर थानाध्यक्ष अनमोल कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर
पहुंचे। स्थानीय लोगों की माने तो यह लाश 5- 6 दिन पुराना है और पानी में मिला है।
हलाकि पुलिसिया तफ्तीश में लाश के पास से एक नेपाली शराब की बोतल भी मिली है। वैसे
माना यह भी जा रहा है की इस मौत का कारण अधिक नशा का सेवन भी हो सकता है।
इस बाबत पूछे जाने पर रतनपुरा थानाध्यक्ष अनमोल कुमार ने जानकारी देते हुए
बताया कि लाश के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है जिससे अब तक अज्ञात ही माना
जा रहा है। हालांकि यूडी केस दर्ज कर, लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर
अस्पताल भेजा जा रहा है।
अज्ञात लाश मिलने से सनसनी: मौत की वजह अधिक नशा या कुछ और?
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 03, 2017
Rating:
