मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड के कॅंजौरी पंचायत के बजरहा मध्य विद्यालय, आलमनगर पूर्वी पंचायत के मध्य विद्यालय वैसी वासा, प्रा0 विद्यालय
नौगछिया वासा, आलमनगर उत्तरी
के मध्य विद्यालय सोनवर्षा मध्य विद्यालय लदमा सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में
कला जत्था टीम के कलाकारों द्वारा नाटक मंचन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का
प्रयास किया गया.
बताया गया कि जिला पदाधिकारी मधेपुरा के निर्देश पर और शिक्षा विभाग मधेपुरा की
देख रेख में आये कला जत्था टीम के कलाकार टीम लीडर गणेश कुमार, इत्यानंद यादव, आशीष कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, शशी कुमार, सुनील यादव, गुरू प्रसाद
कुमार, प्रियंका, प्रिया
कुमारी, रेखा कुमारी, कंचन कुमारी,
शबनम कुमारी के द्वारा झलकियां प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया
गया.
इस दौरान ‘बाल विवाह के दोषी,
सब जाऐंगे जेल में और लगेगा जुर्माना भी’, ‘बेटा-बेटी एक
समान’, ‘दहेज प्रथा करें सब अपमान, बेटी है एक वरदान’
जैसे नारे को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को समझाने का प्रयास किया.
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मुरलीधर मंडल, वेसी वासा,
प्रधानाध्यापक बिनय झा, वरीय प्रेरक
अवधेश यादव, मध्य विद्यालय
सोनवर्षा के प्रधानाध्यापक प्रभाष यादव, प्रेरक सुनील
कुमार, टोला सेवक
नेपाली रजक सहित कई लोग मौजूद थे ।
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
बाल विवाह और दहेज़ प्रथा के विरोध में नुक्कड़ नाटक से जागरूक करने के प्रयास
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 04, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 04, 2017
Rating:
