जन अधिकार पार्टी के नए नेताओं को मिला प्रमाणपत्र तो छात्र परिषद की हुई बैठक

जन अधिकार पार्टी कार्यालय में जन अधिकार पार्टी में योगदान देने के बाद जिला महासचिव के रूप में दिलीप कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष (महेशुआ) तथा मुकेश कुमार मुन्ना (जयपालपट्टी, मधेपुरा) को जिला अध्यक्ष मोहन मंडल, प्रदेश महासचिव पुष्पेंद्र कुमार पप्पू के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया.


कार्यक्रम में कौशल कुमार यादव, देवाशीष पासवान, शैलेंद्र कुमार, रवि कुमार, सीताराम यादव, मंटू कुमार, गोपाल कृष्ण, बिट्टू कुमार, छात्र नेता रितेश कुमार मुन्ना, रोशन कुमार बिट्टू , पिंटू कुमार, ई मुरारी आदि मौजूद थे.

 दूसरी तरफ आज जन अधिकार छात्र परिषद की बैठक आगामी छात्र संघ चुनाव की तैयारी को ले कर अम्बेडकर छात्रावास मधेपुरा के सभागार में विश्वविद्यालय अध्यक्ष अमन कुमार, रितेश और छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित की गई.
बैठक में मंच का संचालन जिला प्रधान महासचिव सह मीडिया प्रभारी ई. मुरारी कुमार ने किया. बैठक में उपस्थित प्रदेश महासचिव दीपक यादव ने छात्र संघ चुनाव के बारे में अपनी राय रखी. वहीं मौके पर मौजूद कार्यालय उपसचिव शैलेन्द्र कुमार यादव ने छात्रों को छात्र संघ चुनाव की प्रमुख बातें बतायी और छात्र संघ चुनाव में अपने द्वारा छात्रों को हरसंभव मदद की बात कही. 

मौके पर विश्विद्यालय उपाध्यक्ष रवि जी, एवं पिंटू जी ने भी अपनी अपनी बातें रखी. इस अवसर पर युवा रंजन, रूपेश, जावेद, निगम, अमित, राजा, कृष्ण, रोशन, रंजीत, केशव, डेविड, सतीश, नीतीश, नितेश, प्रिंस, सोनू जी, सिराज, रामप्रवेश यादव, सलाम, सोनू जी स्टार, विकाश, विवेक, दीपक, छोटू, राजा यदुवंशी, इरफ़ान, सद्दाम, प्रवीण जी, मुकेश आदि सभी ने भी अपनी अपनी बातें सबके सामने रखी. और दर्जनों छात्रों ने इसकी सदस्यता ग्रहण की.
जन अधिकार पार्टी के नए नेताओं को मिला प्रमाणपत्र तो छात्र परिषद की हुई बैठक जन अधिकार पार्टी के नए नेताओं को मिला प्रमाणपत्र तो छात्र परिषद की हुई बैठक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 29, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.