मधेपुरा के सदर थाना में आज हुए बिहार पुलिस एसोसिएशन की जिला इकाई के चुनाव में भारी गहमागहमी के बाद इंस्पेक्टर
सुरेश कुमार राम निर्विरोध अध्यक्ष
चुन लिए गए ।
चुनाव के लिए एक बैठक दरभंगा जिला पुलिस एसोसिएशन के सचिव सह चुनाव पर्यवेक्षक विपुल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें जिले के तमाम पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए ।
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव के आरम्भ में अध्यक्ष पद के तीन दावेदार
इंस्पेक्टर के बी सिंह, मनीष कुमार और
बीरेंद्र कुमार महतो
थे । इस बीच मनीष कुमार पर सहमति बनी फिर लेकिन एक दावेदार ने
विरोध
जताया तो पर्यवेक्षक
ने चुनाव का ऐलान कर दिया। कुल पांच
पद के लिए नामांकन दाखिल किये
गए लेकिन काफी गहमागहमी के बाद अचानक
माहौल बदला
और फिर एक नये नाम सुरेश प्रसाद राम पर आम सहमति
बनी.
फिर श्री राम को अध्यक्ष सहित पांच
उपाध्यक्ष परसुनजय कुमार, सचिव अनिल कुमार
मल्लिक, उपाध्यक्ष संतोष कुमार दीक्षित
और कोषाध्यक्ष ह्रदय लाल राम निर्विरोध चुने गये ।
नव
निर्वाचित अध्यक्ष श्री
राम ने कहा कि किसी पुलिस पदाधिकारी के साथ अनहोनी
की घटना होने पर उनका परिवार
कार्यालय का महीनों चक्कर काटते रहता है. ऐसे
साथी को न्याय दिलाना पहली प्राथमिकता होगी । कहा कि ड्यूटी
के दौरान कोई
साथी यदि किसी अप्रिय घटना के शिकार होते हैं, तो उनकी पीड़ा के साथ रहना मेरी प्राथमिकता होगी. साथ ही वैसे परिवार
को सरकारी प्रावधान से सुविधा दिलाने के लिए सदा तत्पर
रहेंगे । उन्होने
कहा कि एसोसिएशन के संविधान के
अनुकूल कार्य करूंगा ।
आज चुनाव में पूर्व
थानाध्यक्ष सह अध्यक्ष मनीष कुमार,
थानाध्यक्ष के बी सिंह, इंस्पेक्टर बीरेंद्र कुमार महतो, थानाध्यक्ष
राजेश कुमार, सुनील कुमार, सुबोध यादव, महेश रजक, सुमन
कुमार सिंह, बी डी पंडित, मुकेश कुमार
मुकेश, राजेश
कुमार
चौधरी, अमित
कुमार, रवि कुमार, राजेश कुमार, संजीव कुमार, राजेश कुमार रंजन, महेश यादव, वी पी यादव,
सत्येन्द्र कुमार सिंह, धनेश सिंह, सहित
सभी अवर निरीक्षक, सहायक अवर अवर निरीक्षक मौजूद थे । उपस्थित
पुलिस पदाधिकारियों
ने मनोनीत
पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी ।
सुरेश प्रसाद राम बने मधेपुरा पुलिस एसोसिएशन के निर्विरोध अध्यक्ष
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 26, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 26, 2017
Rating:

