मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज
थाना क्षेत्र के रामपुर खोरा पंचायत
अन्तर्गत्त मजहरपट्टी गांव में शनिवार को सजेंद्र राम के पुत्र करन कुमार (8
वर्ष ) की मौत पोखर में डूबने से हो गई है । बच्चे की मौत शौच
के दौरान फिसल जाने के कारण हुई है ।
बताया गया कि मजहर पट्टी वार्ड नं 6 निवासी सजेंद्र राम उर्फ ढोरु राम के पुत्र करन कुमार शनिवार को शौच के लिए गया हुआ था जिस दौरान करन का पैर फिसल गया और वह पोखर में जा डूबा । अगल बगल खेल रहे कुछ बच्चों ने बालक को पोखर में डूबते देख शोर मचाया तो गांव के लोगों ने उसे निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई ।
घटना
की जानकारी मिलते ही उदाकिशुनगंज सीओ उत्पल हिमवान और एएसआई कामेश्वर पांडेय
अस्पताल पहुंचे । अधिकारी ने कहा कि मृत
बच्चे का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और
उसके बाद मुआवजा राशि दिया जाएगा । फिलहाल बच्चे के शव को
पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय
मुखिया अनिल मेहतर तथा समाजसेवी
रंधीर कुमार आदि ने
मौके पर पहुंच पीड़ित परिवार को
सांत्वना दी ।
(रिपोर्ट: कुमारी मंजू)
खुले में शौच के दौरान पोखर में डूबने से बालक की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 04, 2017
Rating:
