29 वीं राष्ट्रीय सब जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार की बालिका टीम को मिला
तीसरा स्थान. तीसरा स्थान प्राप्त करने कबड्डी प्रेमियों नें बिहार के सभी
खिलाड़ियों को दी बधाई.
मधेपुरा जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार ने कहा कि बिहार राज्य कबड्डी संघ के
सचिव कुमार विजय को घन्यवाद के पात्र हैं जो बिहार में कबड्डी को नई उचाई पर
पहुंचाने मे लगे रहते हैं. कहा कि 12 खिलाड़ियों में मधेपुरा जिले के तुरकाही गाँव
के किसान की बेटी सुनिती कुमारी भी टीम की सदस्य हैं. जिले को उन पर नाज है. बता
दें कि सुनिती कुमारी शिवनंदन पसाद उच्चस्तरीय विद्यालय मधेपुरा की छात्रा है.
कोच अभिनव कुमार सिंह और सुनिती कुमारी सहित सभी खिलाड़ियों को बधाई देने वालों
में जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जयकान्त यादव, जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष देवराज अर्स, जिला खेल प्रशिक्षक
सह सचिव एथलेटिक्स संघ संत कुमार, ऩिजी विद्यालय संघ अध्यक्ष
किशोर कुमार, जिला खो खो संघ अध्यक्ष भानु प्रताप मंडल,
सचिव बालकृष्ण कुमार, खेल शिक्षक अभिमन्यु
कुमार, प्रवीन कुमार, मनीष कुमार, राहुल
कुमार, नीरज कुमार, रीतेश रंजन, कंचन कुमार कुञ्ज, मनोज कुमार सिंह आदि शामिल हैं.
(नि. सं.)
मधेपुरा की बेटी के नेतृत्व में राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में बिहार को तीसरा स्थान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 07, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
November 07, 2017
Rating:
