
कार्यक्रम में बिहार,
झारखंड और बंगाल से आए कलाकारों के द्वारा गाए गए भक्ति
संगीत पर रात भर लोग झूमते रहे ।
कलाकारों द्वारा छठ
के गीत 'उगो हो सुरुजअ देव अरगक के बेर से' कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कलाकारों की उम्दा
प्रस्तुति पर मौजूद दर्शक रात भर मंत्रमुग्ध होकर भक्ति संगीत के रस में गोता
लगाते रहे। कार्यक्रम के अंत में कुछ पुराने नगमें भी दर्शकों को देर तक बांधे
रहने में सफल रहे. कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था का भी इंतजाम बेहतर किया
गया था। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया लव कुमार सिंह समेत सैंकड़ों
ग्रामीण मौजूद थे।
(रिपोर्ट: प्रेरणा
किरण)
जागरण कार्यक्रम में भजनों के धुन पर मंत्रमुग्ध हुए खुरहान ग्रामवासी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 28, 2017
Rating:
