मधेपुरा।
ज़िले में अपराधी का हौसला कितना बुलंद है, इसका नज़ारा मंगलवार को सिंहेश्वर बाजार स्थित दुर्गा चौक पर देखने को
मिला। जहां सरेआम हथियार लहराते और हवा में फायरिंग करते एक कुख्यात अपराधी फरार
हो गया।
हालांकि अपराधी का पीछा कर रही पुलिस ने दो अपराधी को एक देसी पिस्टल ओर चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मधेपुरा एसपी विकास कुमार ने बताया कि सिंहेश्वर थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्त सूचना के आधार पर अपराध की योजना बना रहे अपराधी को गिरफ्तार करने पहुंची थी। जहां एक अपराधी हवाई फायरिंग करते फरार होने में सफल रहा। जबकि दो अपराधी को हथियार ओर कारतूस के साथ गिरफ्त में ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर फरार अपराधी दिलखुश चौहान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार अपराधी सिंहेश्वर थाना क्षेत्र स्थित बुढावे गांव निवासी सुदिष्ट कुमार एवं पवन कुमार है। जिसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।
हथियार लहराकर फायरिंग करते भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने दबोचा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 24, 2017
Rating: