मृतक के आश्रितों को विधायक ने बांटे 4-4 लाख के चेक


मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड में आपदा प्रबंधन विभाग से वज्रपात और पानी में डूबकर मरने वाले मृतकों के आश्रितों को पूर्व  मंत्री सह स्थानीय विधायक नरेन्द्र नारायण यादव  द्वारा  चार-चार लाख की राशि का चेक दिया गया।


सीओ अशोक कुमार मंडल ने बताया कि पुरैनी और गणेशपुर पंचायत में दो मृतक के आश्रितों को चेक दिया गया। उन्होंने बताया कि पुरैनी में वज्रपात से मौत हुए शंकर सहनी के आश्रित पुत्र हरिशचन्द्र सहनी और गणेशपुर दियारा में पानी में डूबने से मौत हुई जन्नती खातून के पिता व आश्रित मो. सब्बीर को चार-चार लाख रूपये की राशि का चेक दिया गया। 

मौके पर जदयू अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव, सरपंच उमेश सहनी, जदयू के प्रदेश सचिव आलोक राज, जदयू के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर, अंचल नाजीर नरेन्द्र झा, राम सहनी, रामोतार सहनी, विनोद सिंह निषाद, सुभाष मेहता, अशोक सहनी, हरेकृष्ण सहनी व अन्य मौजूद थे।
मृतक के आश्रितों को विधायक ने बांटे 4-4 लाख के चेक मृतक के आश्रितों को विधायक ने बांटे  4-4  लाख के चेक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 15, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.