मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना
क्षेत्र के सिंगियोन के पास परवाने नदी पर बने साईफन पुल के समीप परवाने नदी में
मछुआरों के द्वारा मछली पकड़ने के लिए फेंके जाल में मछली की जगह निकली शराब की
बोतलें ।
दूसरी बार भी जाल में शराब और बियर की बोतलें आने से साईफन पर पहले से
जमा लोगों ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने दो सौ बोतल शराब बरामद किया ।
ग्रामीणों की माने तो कई सौ बोतल तो नदी के तेज बहाव में बह गए ।
सवाल उठता है शराब बंदी के बाद भी इतनी बड़ी संख्या में शराब का मिलना को क्या
कहा जा सकता है । ये जांच का विषय है । वहीँ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि
बरामद शराब को जप्त कर लिया गया है । जिसे बाद में नष्ट कर दिया जायेगा ।
मछली पकड़ने के लिए फेंके जाल में मछली नहीं, निकली शराब की ढेर सारी बोतलें
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 08, 2017
Rating: