
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर रसायन
की प्रायोगिक परीक्षा की तिथियां घोषित हो चुकी है ।
यह जानकारी देते हुए विभागाध्यक्ष
डॉ सी के यादव ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टेर जून 2015 के आठवें पत्र इनऑर्गेनिक लैब वर्क की प्रायोगिक परीक्षा 12 सितम्बर कॊ वि. वि. के पी जी केन्द्र के छात्रों की, एम एल टी कालेज के छात्रों की 13 सितम्बर कॊ और पूर्णिया
कालेज के छात्रों की 14 सितम्बर कॊ विवि रसायन शास्त्र विभाग में होगी ।
उन्होने बताया कि प्रथम सेमेस्टर के चतुर्थ
पत्र की प्रायोगिक परीक्षा भी वि. वि. पीजी
केन्द्र में होगी। 18 सितम्बर कॊ पीजी केन्द्र के छात्रों की, 19 सितम्बर कॊ एम एल टी कालेज के छात्रों की और 20 सितम्बर
कॊ पूर्णिया कालेज के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा होगी ।
उन्होने यह भी बताया
कि एम एस सी फाइनल 2015 स्पेशल सत्र के छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा 15 सितम्बर
से शुरू होगी और 16 और 17 सितम्बर कॊ भी होगी । परीक्षार्थी अपने विभाग में
सम्पर्क करें ।
BNMU Exam Alert: स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र प्रायोगिक परीक्षा 12 से
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 08, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 08, 2017
Rating:
