केशव कन्या उच्च विद्यालय की प्राचार्या विभा कुमारी सड़क दुर्घटना में घायल

मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित केशव कन्या उच्च विद्यालय की प्राचार्या विभा कुमारी आज दिन में सड़क दुर्घटना में घायल हो गई. सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों का कहना है कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगी ।


दुर्घटना आज दिन में जिला मुख्यालय के थाना चौक के पास तब हुई जब वे बाइक से अपने किसी सम्बन्धी के साथ डीओ ऑफिस से घर जा रही थी. अचानक किसी को बचाने के क्रम में बाइक का संतुलन बिगड़ने के बाद प्राचार्या विभा कुमारी सड़क पर गिर गई जिससे उनका सर फट गया और काफी खून बहने लगा.

मौके पर से मधेपुरा टाइम्स के पत्रकार विकास और उनके भाई निशु कुमार ने तत्काल उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया और चिकित्सकों ने उनका इलाज किया. सर में कई टाँके लगाए गए हैं और खतरे से बाहर होने पर उन्हें घर भेज दिया गया है।

केशव कन्या उच्च विद्यालय की प्राचार्या विभा कुमारी सड़क दुर्घटना में घायल केशव कन्या उच्च विद्यालय की प्राचार्या विभा कुमारी सड़क दुर्घटना में घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 21, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.