रविवार की सुबह
गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा में उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने घात लगा कर दो
लोगो कॊ पकड़ा ।
मोटर साइकल पर सवार ये दोनों मुरलीगंज प्रखंड के जीतापुर रोड में
पकडे गये । तलाशी के क्रम में मोटर साइकल की डिक्की में छह लिटर देशी शराब बरामद
की गयी ।
उत्पाद अधीक्षक
शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार जयचंद यादव और भूषण कुमार निकटवर्ती भदौल के
निवासी हैं और शराब बेचने का धँधा करते रहे हैं । इनसे पूछताछ कर इन्हे जेल भेजा
जा रहा है ।
मधेपुरा में दो व्यक्ति देशी शराब के साथ गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 27, 2017
Rating:
