मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र में खुरहान के बाढ़ पीड़ितों ने राहत न मिलने का आरोप लगाकर आलमनगर
माली मोड़ सड़क पथ को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया.
आलमनगर थाना क्षेत्र के खुरहान पंचायत के वार्ड नं0 एक के बाढ़ पीड़ितों द्वारा
खुरहान हाईस्कूल चौक पर आलमनगर माली मोड़ सड़क को चार जगह जाम कर कई घंटों तक
यातायात बाधित करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. वहीं इस दौरान सड़क जाम कर रहे वार्ड
न०-1 निवासी जालेश्वर राम, श्यामल राम,
लल्लु राम, दिनेश राम, बोधनारायण
मंडल, समेश मंडल, जोगिन्दर मंडल,
चेतु ऋषिदेव, विलाश ऋषिदेव, छुतुहरू ऋषिदेव, सोगारत ऋषिदेव, फलया देवी, जनक मेहता, मदन
मुखिया, उमेश मंडल, बुचकुन मंडल तथा
बुटन मंडल ने बताया कि कई घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है इसके बावजूद आजतक सरकार
के द्वारा एक मुट्ठी चूड़ा भी नहीं दिया गया है. वहीं बार-बार यह कहकर हमलोगों को
ठगते आ रहे हैं कि आयेगा तो मिलेगा. आज जब तक हमलोगों को सही इंसाफ नहीं मिलेगा
तबतक हमलोग सड़क को जाम करके ही रखेंगे.
वहीं सड़क जाम की सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी मिन्हाज अहमद, अंचलाधिकारी विकास सिंह,
थानाअध्यक्ष सुनील कुमार जाम स्थल पर पहुंच कर जाम तुड़वाने के लिए
घंटों मशक्कत किये, परन्तु जाम कर रहे लोग अपनी मांग पर अड़े
रहे. बात बनता नहीं देख एसडीएम जैड हसन द्वारा उदाकिशुनगंज से दूरभाष के द्वारा उद्घोषक
यंत्र के माध्यम से वार्ड को पूर्ण बाढ़ प्रभावित घोषित करने की घोषणा के बाद ही लोगों
के द्वारा जाम हटाया गया.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
बाढ़ के दौरान राहत न मिलने का आरोप लगाकर किया सड़क जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 23, 2017
Rating: