यहाँ लाभ उठावें: समिधा ग्रुप मे लगेगा एक दिवसीय आधार मेला

आगामी 24 अगस्त 2017 गुरूवार को समिधा ग्रुप परिसर मे कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा आधार मेला का आयोजन किया जायेगा.


इस विषय मे बतलाते हुए डिस्ट्रिक्ट मैनेजर संजीव कुमार ने बतलाया कि  CSC- eGovernance Services Ltd के द्वारा समिधा ग्रुप परिसर में आधार मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें निःशुल्क नया आधार कार्ड भी बनाया जायेगा और पुराने कार्ड मे किसी प्रकार का संशोधन 25/- रूपए के भुगतान पर किया जाएगा. इस मेले मे मधेपुरा जिला के कोई भी बड़े-बुजुर्ग, महिला, बच्चे अन्य हिस्सा ले सकते हैं. 

वहीँ समिधा ग्रुप के सचिव संदीप शाण्डिल्य ने कहा कि अभी के समय शहरी क्षेत्र में अधिकांश लोगों ने अपना आधार कार्ड बनवाया भी है मगर आधे से अधिक लोग अभी भी वंचित हैं. अतः इस प्रकार के मेले से उन्हें जरुर फायदा पहुंचेगा. साथ ही ऐसे छात्र जो कुशल युवा कार्यक्रम मे भाग लेना चाहते हैं उनके पास आधार कार्ड का होना एकदम अनिवार्य हैं अतः वे इस मेले मे निःशुल्क अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं. 

जहाँ लगातार शिकायतें आ रही हैं कि सुदूर क्षेत्र मे सौ-दो सौ रूपए ले कर आधार बनाने का काम या संशोधन होता है वैसे में इस मेले में आ कर लोग निःशुल्क नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं और न मात्र का भुगतान कर आधार कार्ड संशोधन करवा सकते हैं.    
(नि. सं.)
यहाँ लाभ उठावें: समिधा ग्रुप मे लगेगा एक दिवसीय आधार मेला यहाँ लाभ उठावें: समिधा ग्रुप मे लगेगा एक दिवसीय आधार मेला Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 23, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.