मधेपुरा
जिले में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को देखते हुए जहाँ जिला प्रशासन ने राहत के
मामले में दिन-रात एक कर दिया है वहीँ पीड़ितों के लिए जिले की रेड क्रॉस सोसाइटी ने
भी मदद का हाथ बढ़ाया है.
मधेपुरा
जिले के मुरलीगंज प्रखंड के तमोट पारस, कोहबारा
दलित टोला बेलदौर नहर पर बाढ़ विस्थापित के लिए राहत सामग्री इंडियन रेडक्रॉस
सोसाइटी जिला शाखा मधेपुरा के चेयरमैन डॉ अरुण कुमार मंडल ने हरी झंडी दिखा कर कई
गाड़ियों को मधेपुरा से रवाना किया । मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव सहित अन्य सदस्य
उपस्थित थे।
इस
राहत सामग्री के वितरण में जयकृष्ण यादव स्काउट गाइड, एकानन कुँवर, चंद्रभूषण रॉय, डॉ
शशि,गजेंद्र कुमार,जयप्रकाश राम, सचिव रविन्द्र
कुमार रमण के अलावे डॉ ओम नारायण यादव तथा डॉ संजय कुमार का भी योगदान रहा ।
(नि. सं.)
बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए रेड क्रॉस भी आया सामने, भेजी राहत सामग्री
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 21, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 21, 2017
Rating:
