मधेपुरा जिले के बिहारीगंज
थाना क्षेत्र के सरौनी कला पंचायत निवासी 30 वर्षीय बमबम कुमार मंडल की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो
गई ।
घटना की पुष्टि करते
हुए थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि शौचालय जाने के क्रम में पैर
फिसलने से सात फीट गहरे कुंड में डूबने से
उसकी मौत हुई। मृतक तैरना नहीं जानता था, वर्ना महज सात फीट गहरे गड्ढे से वह किसी तरह निकल ही जाता. थाना के सरौनी कला पंचायत के शंकर मंडल
का पुत्र बमबम कुमार मंडल शादीशुदा था। लाश को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा
गया।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मौत तो आनी ही थी: महज सात फीट गहरे गड्ढे में डूबने से मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 22, 2017
Rating: