मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने मुरलीगंज-कुमारखंड में भेजा 3000 पैकेट राहत सामग्री

मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव इन दिनों बाढ़ क्षेत्र का जबरदस्त तरीके से न सिर्फ दौरा कर रहे हैं बल्कि उन्होंने लगभग हर जगह राहत सामग्री भेज कर भी बाढ़ पीड़ितों के दर्द को कम करने का प्रयास किया है.


आलमनगर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जहां उन्होंने बड़े राहत शिविर की व्यवस्था कर रहे हैं वहीँ कल मुरलीगंज और कुमारखंड के प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी मधेपुरा सांसद की तरफ से करीब तीन हजार पैकेट राहत सामग्री भेजी गई. बताया गया कि मुरलीगंज में दो राहत शिविर, रामपुर में एक, मीरगंज में एक, कुमारखंड के रहटा में एक, जोरगामा में एक राहत शिविर के लिए मधेपुरा सांसद की तरफ से खाने-पीने की व्यवस्था के तहत इन सामग्रियों को भेजा गया.
(नि. सं.)
मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने मुरलीगंज-कुमारखंड में भेजा 3000 पैकेट राहत सामग्री मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने मुरलीगंज-कुमारखंड में भेजा 3000 पैकेट राहत सामग्री Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 18, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.