मधेपुरा जिले के बिहारीगंज में सिद्धू कान्हू फुटबॉल क्लब कोठी टोला कुस्थन के तत्वावधान
में अंतर जिला फुटबॉल मैच का फाइनल
मुकाबला सहरसा बनाम पूर्णियां खेला गया।
रोमांचक मैच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खूब संघर्ष किया। बावजूद इसके पुर्णियां के कुसूमराही के खिलाड़ियों ने तीन शून्य से सहरसा के हाथी करामपुर की टीम को पराजित कर दिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार पंकज कुमार मरैया को मिला। पुर्णिया कुसूमराही टीम के कप्तान बीजेन्द्र हेम्बरम के शानदार क्षेत्ररक्षण के चलते ही टीम जीत पाई।
विजेता टीम को कुस्थन पंचायत के मुखिया
भूषण यादव द्वारा विजेता कप प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता टीम
को उप मुखिया लखन हंसदा के द्वारा कप दिया गया। इस अवसर पर कमेंटेटर कलीम खान के अलावे समाजसेवी
जीवन कुमार सिंह, राजन कुमार, कन्हैया साह एवं आयोजन कर्ता संजय हांसदा मौजूद थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
रोमांचक रहा अंतर जिला फुटबॉल मैच का फाइनल मुकाबला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 21, 2017
Rating:
