मधेपुरा जिले के बिहारीगंज किशुनगंज एसएच 91 सड़क मार्ग पर बिसनपुर के निकट बना पाइप के पुलिया पर पानी का दबाव बढ़ जाने से टूटने
का खतरा उत्पन्न हो गया है।
उसे बचाने की जदोजहद
कर रहे बिहारीगंज के मुखिया पति सह भाजपा नेता रतनचंद दास ने बताया कि 6
पाईप में से पांच को साफ कर पानी की निकासी की जा रही है, बावजूद पानी का दबाव बना हुआ है। उक्त स्थल पर ईट व बोड़ा
में मिटृी भरकर पानी के बहाव को रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। फिर भी नये
नये स्थल पर अंदर से पानी का रिसाव होने लगता है,पर कोशिश जारी है,उक्त मार्ग अवरूद्ध नहीं हो।
वहीं काम की देखरेख
कर रहे रिंकु जायसवाल, सुभाष जायसवाल, दुर्गा प्रसाद साह आदि ने बताया कि पथलचूर के बार बार जमा होने से परेशानी आ
रहा है। बिहारीगंज के प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी
विपीन कुमार सिंह ने आमजनों को आश्वस्त किया है कि उक्त मार्ग के हर हाल में बचाया
जाएगा।
(रिपोर्ट: रानी
देवी)
अटेंशन! कभी भी ठप हो सकता है बिहारीगंज किशुनगंज सड़क मार्ग
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 21, 2017
Rating:
