बाढ़ के मद्दे नज़र मंडल विवि की जारी स्नातकोत्तर परीक्षायें और व्यावसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षायें क्रमशः 22 एवम 23 अगस्त तक स्थगित कर दी गयी है।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि पूर्णिया प्रमंडल का परीक्षा केन्द्र एम एल ए कालेज कस्बा है ,लेकिन बाढ़ के कारण वहाँ बाढ़ पीडितों का आश्रय स्थल बनाया गया है । अन्य स्थानों पर भी बाढ़ के कारण आवागमन में समस्या है ।लिहाजा विवश होकर यह निर्णय लिया गया है कि स्नातकोत्तर की 22 अगस्त तक और विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रम की 23 अगस्त तक होने वाली पूर्व निर्धारित परीक्षायें स्थगित कर दी गयी हैं ।
अगर स्थिति तब तक सामान्य हो जायेगी तो इसके बाद की निर्धारित तिथि से निर्धारित पत्रों की परीक्षायें ली जायेगी । इस बीच के निर्धारित तिथि की परीक्षा की तिथियां बाद में घोषित की जायेगी ।
एक्जाम एलर्ट! बाढ़ कॊ ले मंडल विवि की परीक्षायें स्थगित
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 15, 2017
Rating: