मधेपुरा जिले के के बिहारीगंज में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 39 बोतल विदेशी शराब के साथ दो लड़कों को धर दबोचा.
मिली जानकारी के मुताबिक बिहारीगंज पुलिस को किसी ने गुप्त सूचना दी कि दो
लड़का बैग में शराब की बोतल भरकर बिहारीगंज बड़ी दुर्गा मंदिर क्षेत्र में शराब की
होम डिलीवरी देने वाला है. उस वक्त बिहारीगंज थाना में मौजूद एसडीपीओ अरुण कुमार
दूबे के निर्देश पर बिहारीगंज पुलिस हरकत में आई और एसएचओ मुकेश कुमार मौके पर
पहुँचकर 39 बोतल रायल स्टेज 375 एमएल शराब बरामद किया.
श्री दूबे ने बताया कि मौके पर बिहारीगंज निवासी अभिशेक कुमार,वार्ड न०-9 निवासी एंव पप्पू साह, वार्ड न०- 6 निवासी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उक्त दोनों की निशानदेही
पर हथिऔंधा पंचायत निवासी मो. वशीम के घर छापेमारी की गयी पर वह तब तक फरार हो गया
था. उसके घर से एक बाइक बरामद किया गया जिसका उपयोग वह शराब की खेप पहुंचाने में
प्रयोग करता था, ऐसा पुलिस का कहना है. फिलहाल होम डिलीवरी
देने वाला दो आरोपी पुलिस के हथ्थे चढ़ गया है.
अब पुलिस इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने का पूरा प्रयास कर रही है. चोरी छुपे
बेचे जाने वाले उक्त शराब की कीमत लगभग पचास हजार रूपये आंकी जा रही है. लगातार
पुलिस द्वारा शराब व शराबियों के पकड़े जाने के बावजूद उक्त धंधा को रोक पाना पुलिस
के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रही है.
(रिपोर्ट: रानी देवी)
मधेपुरा: 39 बोतल विदेशी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 29, 2017
Rating: