मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र के मौरा झरकहा पंचायत के वार्ड 08
चौराहा में आग लगने से जयनारायण यादव उर्फ़ जेनु के दो घर जल कर राख हो गए.
आग से घर में रखे हजारों की सम्पति को काफी नुकसान हुआ। इस बाबत बताया गया कि मंगलवार
के दिन करीब 11 बजे के आसपास घर में अचानक आग लग गई. आग की लपटें इतनी
तेज़ थी कि देखते ही देखते दो घरों को पूर्णतः जला दिया. संयोग ये था कि आग लगने के
तुरंत बाद लोगो की भीड़ जमा हुई और आग पर किसी तरह काबू पा लिया गया नहीं तो जिस
तरह तेज हवा चल रही थी कि ऐसे में एक बड़ी घटना हो सकती थी.
आग लगने का कारण कुछ
लोग खाना बनाने के दौरान लगने की बात कह रहे हैं तो कुछ
बिजली से लगने की
वजह बता रहे हैं। आग से पचास हजार रूपये मूल्य की संपत्ति जलने की बात बताई जा रही
है।
आग से दो घर जलकर राख, हजारों की संपत्ति स्वाहा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 29, 2017
Rating: