'हमारे नेता सांसद शरद यादव के प्रयास से ही राज्य में महागठबंधन बना और आज भी
वे महागठबंधन के साथ हैं । बिहार में हुई राजनीतिक उठापटक कॊ शरद जी दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं।'
उपरोक्त बयान जारी करते हुए शरद यादव के निकटतम माने जानेवाले पूर्व विधान
पार्षद विजय कुमार वर्मा ने सम्वाददाताओ कॊ बताया कि वे न तो केन्द्र में मंत्री
बनेंगे और न ही महागठबंधन छोडेंगे ।अब अन्य दलों कॊ साथ लेकर महागठ्बन्धन कॊ और भी
मजबूत करने का काम करेंगे ।
कहा कि शरद यादव ने देश की एकता और
अखंडता कॊ मजबूत करने और साम्प्रदायिक शक्तियों पर लगाम लगाने के लिये हमेशा काम
किया है । राज्य में महागठबंधन इसी नीयत से बनाया गया है जिसे तोड़ने का काम दु:खद
और दुर्भाग्यपूर्ण है । पूर्व पार्षद विजय कुमार वर्मा ने सांसद शरद यादव के हवाले
से बताया कि अब वे सोनिया गाँधी, सीताराम येचुरी जैसे नेताओं के साथ वार्ता और विमर्श कर
रहे हैं और महागठबंधन की मज़बूती के लिये
वे शीघ्र ही अपने कार्यक्रमों की घोषणा करेंगे।
शरद यादव ने कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण, नही छोडूंगा महागठबंधन’
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 31, 2017
Rating:
