मधेपुरा में सादगी से मनाया सांसद शरद यादव की उपस्थिति में उनका 70वां जन्मदिन

सांसद शरद यादव का 70वां जन्मदिन मधेपुरा में उनके आवास पर उनके समर्थकों ने उनके समक्ष ही सादगी से मनाया । इस अवसर पर उनके दीर्घायु होने की कामना करते हुए उन्हे बधाई दी गई ।

ज्ञातव्य है कि यहाँ शरद यादव गत 22 जून को आये थे और देश में राष्ट्रपति चुनाव और विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से पूरी तरह परहेज़ करते रहे । उन्होने पत्रकारों कॊ यही कहा कि वे दिल्ली जाकर दलीय नेताओं से विचार विमर्श करने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे । बहरहाल उन्होने भाजपा के विरोध मॆं यह ज़रूर कहा कि देश मे गाय जैसे मुद्दे कॊ सामने लाकर देशवासियों मॆं क्लेश फैलाया जा रहा है।
बहरहाल पाठकों यह बताना आवश्यक है कि शरद यादव का जन्म मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले के बाबई मॆं एक जुलाई 1947 कॊ हुआ था । उनकी माता का नाम सुमित्रा यादव और पिता का नाम नंदकिशोर यादव था । रोबेर्ट्सोन इन्जीनियरिंग कालेज जबलपुर से उन्होने बी ई की । सबसे पहले 1974 मॆं उपचुनाव मे वे पाँचवी लोकसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे । फ़िर 1977 मॆं भी वे लोकसभा सदस्य चुने गये ।1986 मॆं वे राज्यसभा सदस्य और 1989 मे वे   लोकसभा सदस्य चुने गये और फ़िर 1991 मे मधेपुरा से लोकसभा सदस्य चुने गये । इसके बाद वे मधेपुरा का होकर ही रह गये ।1996, 1999 और 2009 मॆं वे लोकसभा सदस्य यहीं से चुने गये। इस बीच वे 2004 और फ़िर 2014 मॆं वे राज्यसभा सदस्य चुने गये । 1989-90 मॆं केंद्रीय मंत्री बने कपडा और फ़ूड प्रोसेसिंग विभाग का, 1999 मे नागरिक उड्डयन और फ़िर श्रममंत्री और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवम सार्वजनिक वितरण विभाग के भी मंत्री रह चुके हैं । 2012 मॆं उन्हे सर्वश्रेष्ट लोकसभा सांसद घोषित कर राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है ।
मधेपुरा में सादगी से मनाया सांसद शरद यादव की उपस्थिति में उनका 70वां जन्मदिन मधेपुरा में सादगी से मनाया सांसद शरद यादव की उपस्थिति में उनका  70वां जन्मदिन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 01, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.