मधेपुरा जिले के चौसा थाना में ही छेड़खानी के मामले में रसलपुर धुरिया पंचायत के युवक सोम कुमार मालाकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बताया जाता है कि बीते शुक्रवार रासलपुर धुरिया पंचायत एक युवक के द्वारा गाँव की ही विवाहिता के साथ छेड़खानी करने की सूचना चौसा थाना अध्यक्ष को दिया गया. चौसा थाना अध्यक्ष सूचना पाते उक्त स्थान पर पहंचे तो देखा तो ग्रामीण एक युवक को पकड कर रखे हुए थे. युवक को पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना अध्यक्ष श्री सुमन कुमार सिंह ने बताया कि चौसा थाना कांड संख्या 198/17 धारा 341 303 354 379 34 भादवि के तहत युवक को जेल भेजा जा रहा है.
विवाहिता के साथ छेड़खानी करते लोगों ने पकड़ कर युवक को किया पुलिस के हवाले
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 01, 2017
Rating:
