मधेपुरा
जिले के मुरलीगंज प्रखंड क्षेत्र के रजनी पंचायत अंतर्गत प्रताप नगर वार्ड नंबर 1 निवासी
पवन कुमार के पुत्र सौरभ कुमार (उम्र 5 वर्ष) की आज खेलने के दौरान गड्ढे में गिर जाने
से मौत हो गई.
मिली जानकारी
के अनुसार सौरभ अकेले खेलने के दौरान घर से कुछ दूरी पर बने गड्ढे में गिर गया.
बच्चे के चाचा डोमी राम ने बताया कि 10 मिनट के बाद जब हम बच्चे को चारो तरफ खोजना
प्रारंभ किए तो घर के पास ही बने गड्ढे में बच्चे शरीर
पाया. तब जब बच्चे को बाहर निकाला गया तब तलक बच्चे की सांसे बंद हो चुकी थी और हम
लोग उसे मुरलीगंज थाना लाए हैं. मुरलीगंज थाना अध्यक्ष इस विषय में बताया कि हमें
जानकारी मिली है और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेजा
जा रहा है.
खेलने के क्रम में गड्ढे में गिर जाने से 5 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 10, 2017
Rating:
