बिहारीगंज में नए पेट्रोल पम्प का उद्घाटन, सोमानी फ्यूल सील होने से लोग थे परेशान

मधेपुरा जिले के बिहारीगंज-किशुनगंज सड़क मार्ग पर नये पेट्रोल पंप का शुभारंभ भारत पेट्रोलियम के क्षेत्रीय पदाधिकारी अमन कुमार सिन्हा व बिहारीगंज के प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से किया।


ओम फ्यूल सेंटर के चालू होने से आमजनों समेत किसानों को हो रही परेशानी से निजात मिल सकेगी. ज्ञात हो कि गत माह एक अन्य पेट्रोल पंप के सील कर दिए जाने से दो पहिया वाहन समेत भारी वाहन मालिकों को तेल के लिए सरौनी पेट्रोल पंप जाना पड़ता है। अब इस नए पंप के चालू हो जाने से किसानों को राहत मिलेगी और आमजनों को भी परेशानी से निजात मिलेगी।

बता दें कि सोमानी फ्यूल सेंटर को प्रशासन द्वारा सील किए जाने के बाद पेट्रोल व डीजल लोगों को उंची कीमत पर खरीदना पड़ता था। अब इस पेट्रोल पंप के खुल जाने से लोगों में खुशी है।

इस अवसर पर फ्यूल सेंटर के अमलेश कुमार यादव, अमित कुमार, डा.एल एन मेहता, डा.समीर कुमार दास, राजनीतिक चौधरी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमरेन्द्र यादव, मुखिया रणधीर मेहता, सीताराम मंडल, विपीन बिहारी गुप्ता, शिवराज राणा, निदेशक नरेश भगत, रमेश भगत, संजय कुमार साहा,रामनारायण मंडल, शिवम चावला आदि समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: रानी देवी)
बिहारीगंज में नए पेट्रोल पम्प का उद्घाटन, सोमानी फ्यूल सील होने से लोग थे परेशान बिहारीगंज में नए पेट्रोल पम्प का उद्घाटन, सोमानी फ्यूल सील होने से लोग थे परेशान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 02, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.