मधेपुरा
में रंगमच के क्षेत्र में तेजी से महत्वपूर्ण स्थान बना चुके नवाचार रंगमंडल
द्वारा आयोजित सात दिवसीय रंग कार्यशाला का समापन शनिवार को कर दिया गया.
मौके
पर संस्था के संरक्षक संजय परमार ने बताया कि कार्यशाला में बच्चों द्वारा तैयार
किए गए नाटक का मंचन रविवार 30/07/2017 को शहर के बीपी मंडल नगर भवन (टाउन
हॉल) में किया जाएगा. जिसमें मिथुन कुमार द्वारा लिखित एवं अमित आनंद द्वारा
निर्देशित नाटक पुल्ली डंडा, साथ ही प्रशिक्षण में भाग लिए सभी प्रशिक्षु द्वारा
एक-एक कविता का मंचन किया जाएगा.
कार्यशाला
प्रभारी दिलखुश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षु को नवाचार रंगमंडल
की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा. मौके पर प्रशिक्षक अमित आनंद मिथुन कुमार गुप्ता
सुनीत कुमार एवं अमित अंशु मौजूद रहेंगे.
नवाचार रंगमंडल के 7 दिवसीय रंग कार्यशाला का समापन, रविवार को नाटक का मंचन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 29, 2017
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 29, 2017
Rating:

