बीते रविवार को मधेपुरा
शहर के मेन रोड में दो दुकानदारों के बीच हुए विवाद और दोनों पक्ष की ओर से दायर
मुकदमें में पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वहीं एक पक्ष अर्जुन साह की ओर से
दूसरे पक्ष निर्मल सुलतानियाँ द्वारा लगाए सभी आरोपों को गलत बताया गया है. आशीष कुमार और
अर्जुन साह की तरफ से मधेपुरा टाइम्स को बताया गया कि निर्मल सुलतानियाँ द्वारा
पुलिस को दिए आवेदन में बिलकुल ही गलत आरोप लगाये गए हैं. निर्मल सुलतानियाँ को
चोट खींचातानी में गिर जाने के कारण लगी है. घटना स्थल भी निर्मल सुलतानियाँ नहीं
बल्कि शिव आदर्श मिष्टान्न भंडार है जहाँ निर्मल आये थे.
उन्होंने कहा कि उन्हें बदनाम करने की
नीयत से पुलिस को दिए आवेदन में बच्ची से साथ दुर्व्यवहार और सोने के चेन तथा
रूपये लेने की बात लिखी गई है, जबकि वे लोग अंत तक निर्मल सुलतानियाँ को शांत करने
का प्रयास ही कर रहे थे.
(वि. सं.)
शहर में मारपीट का मामला: दूसरे पक्ष ने सारे आरोपों को बताया पूरी तरह गलत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 26, 2017
Rating: